शासन के निर्देशानुसार रविवार को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वामित्व योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने गौरीकुंज सभागृह खण्डवा में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जन-जन तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जो जहां रहते है वहां का अधिकार अभिलेख दिया जा रहा है। सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे के आधार पर ड्रोन से चूना मार्किंग का कार्य किया गया, उसी आधार पर उन्हें पट्टों का वितरण किया जा रहा है। स्वामित्व योजना के अंतर्गत कई दिनों से रहने वाले व्यक्तियों को भू-स्वामी का पट्टा मिलने से उसे बैंक से ऋण भी प्राप्त हो सकेगा। ये पट्टे 44 ग्राम के हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन की 33 योजनाओं के अंतर्गत जो भी व्यक्ति जिस योजना के लिए पात्र होगा उसे उपयुक्त लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर हितग्राहियों को लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा उपस्थितजनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति आवास से वंछित थे उन्हें योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। स्वामित्व मिलने के बाद बैंक उन्हें ऋण देगी और वह व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन सही तरीके से कर सकेगा। इस अवसर पर अच्छे कार्य के लिए पंधाना ब्लॉक के कुदाल्दा की पटवारी रूचिता मौर्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंधाना तथा खालवा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को स्वामित्व पट्टों का वितरण किया गया। इसमें ग्राम दीवाल, सारोला, टेमीखुर्द, कुदाल्दा, शाहपुरा, जामनियां (आशापुर), चेनपुर पुलिस आबादी, खमलाय(खालवा), इटवा, रिछड़ीखेड़ा, मानपुरा, टाकलीकलां, बगमार, मुहालखारी, पिपलौद खुर्द, गोलजोशी, कुसुम्बिया, रूस्तमपुर, माकरला-बांदरला, अंजनगांव, हीरापुर, रूस्तमपुर पचम्बा, शेखपुरा, जामनीखुर्द, आबूद, डोंगरगांव, बलखड़ घाटी, चमाटी तथा अन्य गांवों के हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन बाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यदित्त शाह, सेवादास पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती को माल्यार्पण कर व दीपप्रज्जवलन से किया गया। अंत में आभार व्यक्त एसडीएम पंधाना श्री कुमार शानू देवड़िया ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी द्वारा किया गया।