बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता ने शीतल पासवान से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्हें ई श्रम कार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन वो इस योजना की पूरी जानकारी चाहते हैं।
बिहार राज्य के समस्तीपुर ज़िला से आशा देवी, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहती हैं कि अगर वह बचत खाते में पाँच सौ रूपए या हज़ार रूपए जमा करेगी तो कितना पेंशन मिल सकता है और उसके लिए क्या क्या दस्तावेज जमा करना पड़ेगा ?
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 17, 2021, 8:53 p.m. | Tags: govt entitlements information pension government scheme
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के अख्तियारपुर के मेजरपुर टोला से राजकुमार चौरसिया मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि उनकी माता को विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है करीब डेढ़ वर्ष से बंद है जिस कारण बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए राजकुमार चौरसिया मोबाइल वाणी के माध्यम से इसका कोई हल चाहते है।
Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 21, 2021, 4:09 p.m. | Tags: information government scheme gender pension govt entitlements women
चन्दन कुमार शाह ग्राम पोस्ट अतियारपुर थाना शहरंजन ज़िला समस्तीपुर ग्राम वाणी को बताना चाहता हूँ पहले का जो बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र है उसपर आधार कार्ड बनेगा या नहीं ,ये जानकारी चाहिए
Comments
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के पूसा ब्लॉक से पंकज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि उनकी पत्नी स्वर्गीय अंजना कुमारी जो जीविका परियोजना में सामुदायिक समन्वय के पद पर कार्यरत थी। उनकी मृत्यु 18 अगस्त 2020 को कार्यालय से घर आने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान एक लाख चौतीस हजार खर्च हुए इस राशि को स्वास्थ्य बीमा जीविका के माध्यम से कराया गया था। इसका क्लेम उन्होंने पैरामाउंट सहायता सेवा के पास किया था परन्तु सेवा प्रदाता उनके द्वारा उपलब्ध कराये गए कागजात को अधूरा मानते हुए क्लेम की गयी राशि का भुगतान नहीं कर रही है।
Comments
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के किशुनपुर से सुशील राम मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है कि जॉब कार्ड कैसे बनेगा इसके बारे में बताये ?
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 26, 2021, 11:49 a.m. | Tags: govt entitlements information labour government scheme