बिहार राज्य के विशनपुर बथुआ से मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़ुशी कुमारी बता रही हैं की इनके परिवार में चार लोग हैं पति-पत्नी और दो बच्चे तो पूछ रही हैं की राशन कार्ड कैसे बनता है और बनाने के लिए क्या-क्या लगता है जानकारी दे
बिहार राज्य के विशनपुर बथुआ से मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी बता रही हैं की इनके परिवार में कुल पांच लोग हैं जिसमे दो लोगो को राशन मिलता है और बाकि को नहीं मिलता है इसके लिए ये डीलर से मिलती हैं तो इन्हें बताया जाता है की पूषा ब्लॉक जाएँ इसलिए ये जानना चाहती हैं की क्या करना होगा की इनके पुरे परिवार को राशन मिल सके
Comments
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से अजित जानना चाहते हैं की राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाने के लिए क्या करना होगा
Comments
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के भीशणपुर बथुआ से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अभी फसल योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति फॉर्म निकला है।इस क्षतिपूर्ति योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगा। यह आवेदन करने के बाद बाद कितना दिन में सहायता हो सकता है। इसका कब तक फॉर्म भरा जायेगा ताकि सहायता मिल जाए और किसान भाई अपना खेती कर सके।
Comments
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के बिशनपुर बथुआ से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी लेना चाहती है कि जिन किसानो को 20 - 21 प्रतिशत नुकसान हुआ है। क्या उन्हें कृषि लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक नम्बर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है और क्या बैंक खाता आधार से जुड़ा होने पर ही किसानो को दस सौ का लाभ मिल पायेगा ?
Comments
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में राजकुमार ठाकुर ने अमरेश कुमार से ई श्रमिक कार्ड के बारे में साक्षत्कार लिया।अमरेश कुमार ने बताया कि ये मजदूर हैं तथा इन्हें ई श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी नहीं है।इन्हें ई श्रमिक कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Comments
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से फसल योजना के बारे में जानकारी चाहियें . इन्होने बताया की अभी गरीब दीदी को काफी परेशानी है लोगो को काम की दिक्कत है ऐसे में क्या लोगो फसल योजना का लाभ मिल सकता है ?
Comments
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के भीषणपुर से आशा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बैंक से जुड़ी इन्हें जानकारी नहीं है। वह जानना चाहती है कि बैंक में 12 रुपया और 330 रुपया वाला इंश्योरेंस कैसे होता है। उसमें कैसे अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए क्या-क्या लगेगा, कैसे होगा,इसकी उन्हें जानकारी चाहिए।
Comments
बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के प्रखंड शिवाजीनगर के शिवनगर से सविता कुमारी, मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि श्रमिक कार्ड से क्या होता है ?
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 26, 2021, 11:47 a.m. | Tags: govt entitlements information labour government scheme
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार ने उषा देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके बेटे मजदूरी का कार्य करते हैं। उन्हें सरकार द्वारा संचालित ई श्रम कार्ड योजना की कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन वो इसके बारे में जानकारी चाहती हैं।
Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 26, 2021, 11:49 a.m. | Tags: govt entitlements information labour government scheme
Comments
Transcript Unavailable.
Dec. 4, 2021, 3:14 p.m.