Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा से शोभा देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बच्ची से बात कर रही है। ये कहती है कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम से बहुत अच्छा सीख मिला है।जो भी बोतल है ,उससे गुलदस्ता बनाई है और टीचर डे के दिन अपने शिक्षक को भेंट दी। शिक्षक को भी ये बहुत अच्छा लगा। आसपास पास की चीज़ों को न फेंक कर उसको उपयोग में लाए।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा। सभी लोगों की बातें प्रेरणादायक लगी। लोग मेहनत कर के अपने उद्देश्य को पूरा करते है। घर में बैठ कर कई काम सीख सकते है। लक्ष्य हासिल करने के लिए कभी पीछे नहीं मुड़ना चाहिए

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भरसीमर पूर्वी से बेबी देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कोरोना टीका लगाने से कोरोना से बच सकते है। कोरोना अगर हो भी जाए तो शरीर में बुरा प्रभाव नहीं डालेगा। ग्राम के लोग कोरोना टीका को लेकर जागरूक है। अधिकतर ग्रामीण कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है। कुछ लोगों ने तो बूस्टर डोज़ भी ले लिया है। केवल कुछ ही बाकी है। बेबी देवी ग्रामीणों को टीका लेने के लिए जागरूक भी करती है।

गिद्धौर से राधिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की ये इण्टर की छात्र हैं और ये कह रहीं हैं की इन्हें मोबाइल वाणी का कार्यक्रम आवो साथ सीखें से काफी जानकारी मिली जैसे की बिना जाने समझे किसी भी प्रत्योगिता में भाग नहीं लेना चाहिए, तथा परीक्षा की तैयारी कैसे करना चाहिए आदि.

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र साहिल देव से बात कर रही है। साहिल का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद उन्ह इस बात की जानकारी मिली है कि कोई भी काम समूह में करने से उस काम को आसान बनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने युनि सेफ को कार्यक्रम चलाने के लिए धन्यवाद किया।

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मुंद्रिका मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र राजा से बात कर रही है। राजा का कहना है कि उन्होंने युनि सेफ के कार्यक्रम आओ साथ सीखे में भाग लिया तथा इस कार्यक्रम के आठो कड़ी को ध्यान से सुना जिससे उन्हें काफी सारि जानकारी मिली। साथ ही कह रहे है कि कार्यक्रम सुनने के बाद अब वो अपनी बातों को किसी के सामने बे झिझक रख सकते हैं। कहते है कि इस तरह क कार्यक्रम से भविष्य में काफी कुछ और सिखने को मिल सकता है।

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से शोभा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्होंने पिछले दिनों युवा जंक्शन पर चलने वाले कार्यक्रम को सुना जो उन्हें बहुत पसंद आया। आगे कह रही है कि इस तरह के कार्यक्रम से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। अंत में कह रही है कि ऐसे कार्यक्रम और चलाया जाए जिससे बच्चों को सिखने का मौका मिल पाएगा

उत्तर प्रदेश राज्य से आरिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि तारा का पिटारा कार्यक्रम उन्हें बहुत अच्छा लगता है। साथ ही कह रहे है कि तारा का पिटारा कार्यक्रम के तहत पटाखा सर द्वारा उन्हें जानकारी मिली थी कि अगर हम टीम वर्क करें तो हमारे काम बहुत अच्छे ढंग से होता है। हमें अपने काम मिल जुलकर ही करना चाहिए