लोक लुभावन वादों पर लगे रोक

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से कैलाश यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें सरकारी योजना का लाभ अच्छे से नहीं मिल रहा है। 10 सदस्यों के परिवार में केवल चार सदस्यों का ही राशन मिलता है। इनके पास इंदिरा आवास भी नहीं है।

झारखण्ड राज्य के जिला रांची ओरमांझी बारीडीह से विवेक कुमार युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन दिया जायेगा तो वे उसमे पौधारोपण और बागबानी का कार्य करेंगे क्योंकि आज के युग में फूल की मांग ज्यादा है इसलिए इन्हे फूल की खेती से ज्यादा आय होगी।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से रंजीत कुमार यह जानकारी चाहते है कि दसवीं कक्षा की साइंस का कोई ऑनलाइन क्लास है क्या ?