बिहार राज्य के जिला नालंदा से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीहै कि उन्हें पढ़ना बहुत पसंद है था वो पढ़ लिख कर पुलिस बनना चाहती है

ग्रामवाणी की श्रोता किरण सिन्हा ने बताया कि गर्भवती महिला को अपना ख्याल जरूर रखना चाहिए। उन्हें अपने खाने पीने का और आराम का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यह देखना चाहिए कि कोरोना के समय भीड़ में ना जाए

ग्रामवाणी की श्रोता किरण कुमारी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए टीका लेना बहुत ही आवश्यक है। इसके अलावा कोई उपाय नहीं है क्युकी यही टीका हमें बीमारी से बचाएगा

युवा वाणी की श्रोता किरण सिन्हा बता रही है कि बल विवाह के बहुत सारे दुष्प्रभाव है। इससे लड़का और लड़की दोनों के शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव पड़ता है

बिहार के नालंदा से किरण सिन्हा ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि कोरोना का टीका लेना जरुरी है। कोरोना की तीसरी लहर में 40 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेना आवश्यक है

मेरा नाम रिंकू कुमारी है। मैं नालंदा जिला से हूँ। यदि जात पात का भेद हटाना है तो समाज दहेज़ प्रथा खत्म करनी होगी। ध्यान रखना होगा कि बेटी जैसा दामाद ढूंढे और बेटे जैसी बहु। दहेज़ के लालच में किसी गलत व्यक्ति से शादी ना करा दें। ऐसा ना हो कि बेटी ससुराल जाए और वहां उसे दुःख हो या बेटा को भी दुःख हो। इसलिए बिना दहेज़ के शादी कराए

बिहार राज्य के जिला नालंदा से शिवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि युवा नेक्स्ट के द्वारा प्रस्तुत कहानी के माध्यम से उन्हें यह सिख मिलती है कि बोलना एक बहुत अच्छा कला है .साथ ही कह रही है कि चुप रहने से अच्छा किसी चीज़ के बारे में सोच समझकर बोलना चाहिए

बिहार राज्य के जिला नालंदा से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे उन्होंने युवा नेक्स्ट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था पर अबतक उनके मोबाइल में कोई रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सुचना क्यों नहीं आया है

Transcript Unavailable.

मेरा नाम देव राज कुमार है। मैं नालंदा ज़िला बिहार से बोल रहा हूँ। कोरोना के दौरान सारे स्कूल और ट्यूशन बंद होने से पढ़ाई बाधित हुई थी। अब स्कूल और ट्यूशन खुल गए तो पढ़ाई ठीक हो गयी है