बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा से शोभा देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया भारती से बात कर रही है। प्रिया कहती है कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम बहुत अच्छा सीख मिला है।पहले घर पर जो भी वस्तु से भरा डब्बा आता था ,उसे फेंक देती थी पर अब वो हुनरबाज़ कार्यक्रम सुन कर प्रेरित हुई और कुछ न कुछ कलाकृति करती है। आसपास के बच्चे भी इसे देखकर प्रेरित हुए है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड के मालामा ग्राम से आकांशा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी बताती है कि उनके पास अनेकों व्यंजन बनाने का हुनर है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांशा भारती की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्र रोहित राज से हुई। रोहित ने बताया कि उन्हें साईकिल चलाने ,पतंग उड़ाने और गोली खेलने का हुनर है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से ऋचा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अगर इनको दो बीघा जमीन मिल जाए और उसमे रोज़गार करने के लिए पैसा मिल जाए तो वो कंप्यूटर का दूकान खोल कर बिज़नेस शुरू करेंगी। उन्हें कंप्यूटर चलाने का शौक है और वो बैंकिंग सेक्टर में जाने की इच्छा रखती है

बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के हिलसा प्रखंड से आकांशा भारती की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला कहती है कि उन्हें चटाई ,तार का पंखा और कढ़ाई सिलाई करने का हुनर है

बिहार राज्य के नालंदा ,नगर नौसा ,बिशुनपुर से रिंकू कुमारी ने युवा जंक्शन के माध्यम से बताया कि गर्भवती महिला भी कोरोना का टीका लगवा सकती है। कोरोना का टीका लगवाने से बच्चे होने में दिक्कत होती है जैसी अफवाहों पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए। गाँव की महिलाये सुनी सुनाई बातों पर ज्यादा भरोसा करती है। लेकिन ऐसा नहीं है ,कोरोना का टीका गर्भवती महिला और पीरियड के समय भी लिया जा सकता है। ज्यादा जानकारी या सलाह के लिए एनएम दीदी से सलाह ले सकती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला ,थाना हिलसा ,प्रखंड हिलसा से निशा कुमारी युवा जंकशन के माध्यम से बता रही हैं कि खाली समय में पढ़ाई करती हैं।वे अभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं लेकिन उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक है इसलिए वे खाली समय में खाना बनाना पसंद करती हैं।