बिहार राज्य के जमुई जिला से उदय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनने में बहुत अच्छा लगता है
जिला जमुई थाना चकाई से अकल पंडित युवा जंक्शन के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने कोरोना का दोनों डोज़ ले लिए है जिसको लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्क्त नहीं हुई
बिहार राज्य के जमुई जिला से टुम्पा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, ये अपनी माँ की साड़ी से सूट बना कर पहनी हैं तथा दूसरों को भी पहनाई हैं। इसके अलावा ये सिलाई भी सिख रहीं हैं
बिहार राज्य के जमुई ज़िला से योगेंदर कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अगर उन्हें दो बीघा जमीन मिला तो वो मछली पालन करेंगे
झारखण्ड राज्य के जमुई ज़िला से उदय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, अगर इन्हे दो बीघा जमीन मिल जाए तो ये वहा मुर्गी फार्म, बकरी पालन, मछली पालन या कोई वृक्ष लगा कर बिज़नेस करेंगे।
बिहार राज्य के जमुई ज़िला से संतोष कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है और जल्द ही कोरोना का बूस्टर डोज़ भी लेंगे।
मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजन गिद्धौर से एक स्टूडेंट संगीता कुमारी से बात कर रहें हैं. संगीता का कहना है की मोबाइल वाणी पर चलने वाले कार्यक्रम आवो साथ सीखें से इन्हें काफी कुछ सिखने को मिला जैसे की कुशल वक्त बनने के लिए सुनना ज़रूरी है, बिना सोंचे समझे किसी भी प्रत्योगिता में भाग नहीं लेनी चाहिए आदि.
बिहार के जमुई जिले से महेंद्र यादव ने युवा जंक्शन के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में बाईट 15 -20 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। पानी से लेकर सड़क तक - हर चीज़ में समस्या है। दिव्यंगपन को भी कोई सुविधा नहीं है
बिहार के चकाई से महेंद्र कुमार ने युवा जंक्शन के माध्यम से बताया कि वो दिव्यांग है और उनके पास घर नहीं है। इंदिरा आवास भी नहीं मिला है जिसके कारण उनको बारिश में काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि उनको राशन मिलने में भी समस्या हो रही है
बिहार राज्य के जमुई से रोहित कुमार, युवा जन्शन के माध्यम से कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण पैसे की समस्या होने से वो अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए। जिस कारण फ़िलहाल अब वो छोटे जगह ट्यूशन में पढ़ते हैं।