झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से सुन्दर प्रजापति ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना टीका का दूसरा डोज़ लेने के बाद जो शरीर में दर्द हुआ था ,वो अब भी होता है। वो तीसरा टीका लेने में असमर्थ है। उनका शरीर का हर एक नस दर्द हो रहा है। इन्हे लगता है कि कोरोना टीका से ही इन्हे समस्या आई है। इसमें वो राय चाहते है