झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से उषा कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं।जैसे जॉर्जेट से अनारकली सूट बना सकती हैं। साड़ी से डिजाइनर सूट बना सकते है। बहुत से ऐसे साड़ी हैं जिससे अलग अलग लुक देकर पहन सकते हैं