झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से सविता देवी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं। उसे सलवार भी बना कर पहना जा सकता है। टॉप भी बना सकते हैं। उसमे हस्तकला द्वारा डिजाइन भी डाल सकते हैं।