झारखण्ड राज्य के जिला रांची ओरमांझी बारीडीह से विवेक कुमार युवा जंक्शन के माध्यम से बता रहे हैं कि यदि उन्हें दो बीघा जमीन दिया जायेगा तो वे उसमे पौधारोपण और बागबानी का कार्य करेंगे क्योंकि आज के युग में फूल की मांग ज्यादा है इसलिए इन्हे फूल की खेती से ज्यादा आय होगी।