बिहार राज्य के गोपालगंज के रतनपुरा पंचायत से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने के कारण इनके बेटा को काम से निकाल दिया गया है।जिसकारण इन्हें खाने-पीने काफी परेशानी हो रही है और किसी तरह का कोई मदद भी नहीं कर रहे है।
बिहार राज्य के वैशाली जिला के हुसैना पंचायत से धनेश्वरी देवी कहती है कि लॉकडाउन में बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन नहीं मिला है। मुखिया के तरफ से कुछ नहीं मिला है। न जगह है न ज़मीन है खाने पीने को लेकर बहुत तकलीफ है
बिहार राज्य के वैशाली जिला के हुसैना पंचायत से धर्मशीला देवी कहती है कि लॉकडाउन में बहुत दिक्कत और परेशानी हो रही है।राशन जैसे सबको मिलता है वैसे हमको भी मिला है। पर खाता में सरकारी योजना का कोई पैसा नहीं मिला है। ना मेरे खाता में ना मेरे बच्चों के खाता में
बिहार राज्य के जिला मुज़फरपुर के तीरथपुर से बुधनी देवी बता रही है कि इतना दिन से लॉकडाउन है पर मुखिया द्वारा इन्हे साबुन व मास्क नहीं मिला है और भी कोई सहायता नहीं मिली है। बाल बच्चे भूखों मर रहे है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से प्रियंका कुमारी बता रही है कि इस लॉकडाउन में बहुत सारा नुकसान हुआ है खेती बाड़ी में लड़की अकेली नहीं जा पाती थी फसल काटने के लिए। पढाई का भी नुकसान हुआ है।
बिहार राज्य के जिला मुजफरपुर के प्रखंड कांटी के रतनपुरा पंचायत से रेखा देवी बता रही है कि राशन में केवल दाल और अरवा चावल मिल रहा है। जबकि पहले ऊष्ण चवाल मिलता था पर अभी अरवा चावल मिल रहा है
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मधुबन ग्रामा के मरवन प्रखंड से मंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है, कि उन्हें नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है,और उन्हें लॉक डाउन के कारण बहुत परेशानी हो रही है,घर से बाहर जा नहीं सकती ,और घर पर तेल ,दाल ,सब्जी कुछ भी नहीं है केवाल 2 किलो चावल मिल रहा है तो उससे क्या होगा। बच्चे भूखे मर रहें हैं,
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से सुनीता देवी जो आकांक्षा सेवा सदन की प्रतिनिधि है,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि लॉक डाउन के कारण घर पर ही बैठी हुई हैं, और स्थिति भी ठीक नहीं है