बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से परमिला देवी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं, मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं हैं कि मजदुर लोग है,मजदूरी करकर कमाते है और इस कोरोना वारस की बीमारी से बहुत

बिहार राज्य के बी.एन पंचायत के वार्ड नंबर 10 से सीता कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनके पढाई में दिक्कत हो रही है 

बिहार राज्य से सुकुमारी देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें संस्था के तरफ से राशन मिल रहा है। वह यह कहती हैं कि

बिहार राज्य से मालती देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है। वह कहती हैं कि इस लॉकडाउन में आकांक्षा सेवा सदन समूह की सहायता से उन्हें राशन मिला है। साथ ही उन्हें सरकारी गैस भी नहीं मिला है और सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिला है

बिहार राज्य के सहरसा जिला के धनपुरा पंचायत की 1 नंबर वार्ड की रहने वाली जया पति मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,की वो मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुड़ी हुई हैं। लॉक डाउन में लोग घर में बैठे बैठे बोर होते हैं,घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। बोरियत को दूर करने के बहुत से रास्तें हैं ,इसलिए लॉक डाउन के समय महिलायें घर में पापड़ आदि बना सकती हैं।हमें हर किसी के सुख दुःख में साथ देना चाहिये

बिहार राज्य के मधुबनी पंचायत में कार्यरत प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि वो चमकी बुखार और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं ,आंगनबाड़ी सेविका हैं ,लाभारतीयों को दाल ,चावल, अंडा का वितरण करती हैं। कोरोना वायरस और उज्वला योजना के बारे में लोगों को जागरूक करती हैं।

बिहार राज्य से कांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 आये हैं और गैसे के भी 850 आये हैं उनके खाते में

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के थाना करजा से कांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जब से जुड़ी हैं,उनको बहुत हिम्मत मिली है। लड़कों और लड़कियों के बारे में जानकारी एवं समझदारी हुई और ये भी पता चला कीं महिलाओं और पुरुषों में भेद भाव किया जाता है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड के पकड़ीपकोही थाना करजा से मालती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि वो जीविका चला रही हैं ,11 से 12 समूह चला रही हैं। समूह में 10 रुपिया जमा कराती हैं,महिलाओं को समझतीं है कि लड़के लड़कियों में भेद भाव ना करें ,महिलाएं अपनी नारी शक्ति बढ़ायें

बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से इन्दु देवी मोबाइल वाणी के ,माध्यम से ये बताना चाहतीं है, कि उन्हें गैस सिलेंडर कि सब्सिडी नहीं मिली है