उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिला के प्रखंड बारागांव के करमपुर से वेदवती मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि उन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर काफी शिक्षा मिली है। वह किशोरियों को बताती है कि कम उम्र में शादी नहीं करनी चाहिए क्यूंकि कम उम्र में किशोरियों का खुद विकास नहीं होता है जिस कारण आगे भविष्य में जो उसकी संतान उत्पन्न होती है वह भी कमजोर होती है। बच्चे कुपोषित का शिकार होते है इसलिए हमें इस बायत का ध्यान रखना चाहिए की कम उम्र में शादी ना करे