उत्तरप्रदेश राज्य के बरेली जिला के हजियापुर से सीमा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनको नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगा। बचपन में हर कोई का अपना कोई ना कोई शौक होता है जैसे उन्हें काला रंग पसंद है क्यूंकि अगर उसमे दाग भी लग जाता है तब भी उसका रंग काला ही रहता है।उन्होंने आगे बताया कि उनके घर के पास लड़के ग्रॉउंड में बैठे रहते है खेलते रहते हैं ,जबकि लड़कियां नहीं जा सकती है ना खेल सकती हैं और अगर लड़कियां घर से निकल भी जाये तो उन्हें घर वाले मना करते है और घर का काम करने को कहते हैं।