कोरोना महामारी और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में भारत सरकार के जो प्रयास दिखाए जा रहे हैं वे काफी नहीं हैं. देश में भूख और कुपोषण की समस्या गंभीर होती जा रही है. कार्यपालिका पर नज़र और संसद के अन्य कार्यों के लिए दुनिया के कई देश वर्चुअल या ऑनलाइन संसद के सत्र आयोजित कर रहे हैं. लेकिन केवल हमारे यहां ही सरकार की विवादस्पद नीतियां बिना किसी विधाई जांच और जन प्रतिनिधियों की जवाबदेही के बगैर लागू कर दी गईं हैं. सरकार के इसी रवैए पर चर्चा करने के लिए जनता पार्लियामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारत के जागरूक नागरिकों ने मिलकर जनता संसद बनाई है और वे समस्याओं पर चर्चा करने वाले हैं. खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के मुद्दे पर होने वाले ऑनलाइन सत्र में देश के कई जानकार वक्ता एवं अभियान के कार्यकर्ता एवं साथी भाग ले रहे हैं, इस सत्र में गाँव से लोगों ने साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी भेजे हैं. साथ ही कुछ सांसद भी इस सत्र में भाग लेने वाले हैं. आपसे अपील है कि आप भी सोशल मीडिया के जरिए इस संसद का हिस्सा बनें और अपने सुझाव रखें. आप www.jantaparliament.wordpress.com के माध्यम से और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/righttofood पर इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते है.

-प्रधानमंत्री देश में कोविड-19 से निपटने के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। -कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्‍यों से सहयोग देने को कहा। -रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- रेल विभाग देश में प्रतिदिन तीन सौ श्रमिक विशेष रेलगाडियां चलाएगा। -केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपरीत स्थिति को अवसरों में परिवर्तित करने के लिए उद्योग से सकारात्‍मक रहने तथा बेहतर बदलाव करने को कहा। -रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों, कागजों और करंसी नोटों को संक्रमण मुक्‍त करने के लिए स्‍वचालित अल्‍ट्रॉवायलेट प्रणाली विकसित की। -भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने तालाबंदी के बाद सभी खेल केंद्रों में सभी SAI केंद्रों में प्रशिक्षण फिर से शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है।

-वंदे भारत मिशन के अंतर्गत ढाका से 168 भारतीय विद्यार्थियों का पहला दल श्रीनगर पहुंचा, सऊदी अरब से 152 यात्रियों को लेकर एक विमान कल रात कोजिकोड पंहुचा । -आई. एन. एस जलाश्‍व लगभग साढे सात सौ भारतीयों को लेकर मालदीव से कोच्चि के लिए रवाना हुआ । -कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 29 दशमलव 36 प्रतिशत हुई। पिछले चार सप्‍ताह में 42 जिलों में कोई नया मरीज नहीं। -दो सौ 22 श्रमिक विशेष रेलगाडियां ढाई लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्‍य पहुंचा रही हैं। -केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड लॉकडाउन के कारण स्‍थगित दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से पन्‍द्रह जुलाई के बीच करायेगा। -भारत और एशियन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट बैंक ने पचास करोड डॉलर की कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली तैयारी परियोजना पर हस्‍ताक्षर किये। -भारत की तरफ से वनडे, टेस्ट व टी20 फॉर्मेट के डेब्यू मैच में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विशाखापटनम में गैस रिसाव स्थिति की समीक्षा की। राहत कार्य में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राष्‍ट्रीय पर्यावणीय अभियांत्रिकी शोध संस्‍थान के विशेषज्ञ दल मदद करेंगे। - प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। मानवता की सेवा के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने उत्‍तर प्रदेश, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। - विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू। भारतीय नौसेना का जहाज आई एन एस जलाश्व मालदीव पहुंचा। - सरकार ने अगले दो वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये की लागत से सडक निर्माण का लक्ष्‍य रखा। - लॉकडाउन में ऑनलाइन कोचिंग के जरिये बैटिंग सिखा रहे हैं स्टीव स्मिथ

- विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान वन्दे भारत मिशन आज से शुरू होगा, बारह देशों से चौदह हज़ार आठ सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया जाएगा। - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 39 करोड़ से अधिक लोगों को 34 हज़ार 800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। - स्वास्थ्य मंत्री ने कहा--गुजरात और महाराष्ट्र की उच्च मृत्युदर को कम करने के लिए अधिक प्रभावी निगरानी, सम्पर्क का पता लगाने और शीघ्र परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करना ज़रूरी। - सरकार ने उन लोगों के लिए आरोग्य सेतु आई.वी.आर.एस. सेवा शुरू की जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। इससे लोगों को एस.एम.एस. के ज़रिये उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलेगी। - जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख आतंकी और उसका साथी मारा गया। - हॉग का सुझाव, ICC चैंपियनशिप की जगह भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज करवा लें

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड 19 के उपचार के लिए वैक्‍सीन निर्माण, दवा की खोज, निदान और परीक्षण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। - भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान शुरू किया। - गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की। - तेलंगाना सरकार ने पूर्णबंदी की अवधि 29 मई तक बढाई। - कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कंपनियों को वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिए वार्षिक बैठक करने की अनुमति दी। - क्रिकेट / कोरोनावायरस की वजह से ईसीबी को 3600 करोड़ के नुकसान की आशंका, 800 दिन का क्रिकेट नहीं होगा

- उच्‍चस्‍तरीय मंत्रिसमूह ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा-प्रौद्योगिकी का उपयोग कंटेनमेंट रणनीति का प्रमुख अंग है। - गृह मंत्रालय ने विदेश में फंसे भारतीयों और भारत में फंसे लोगों के आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। - भारत 12 देशों में 14 हजार आठ सौ से ज्‍यादा फंसे हुए अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडान संचालित करेगा। - अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध तक सभी मौजूदा वीजा स्‍थगित किए गए। - सवा तीन लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाते हुए सरकार ने दो हजार 682 करोड रुपये की दलहन और तिलहन की खरीद की। - जे ई ई मुख्‍य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और नीट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट स्थगित करने के बाद ECB ने खिलाड़ियों के करार भी किए रद्द

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में संगठित वैश्विक प्रयासों का आहवान किया। उन्‍होंने विश्‍व समुदाय से आतंकवाद और बेबुनियाद खबरों से लडने का आग्रह किया। - भारत, 12 देशों से 14 हजार 800 से ज्‍यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 64 विशेष उडानें संचालित करेगा। - भारत ने 25 देशों को हाइड्रॉक्‍सो-क्‍लोरोक्‍वीन की 28 लाख गोलियों की आपूर्ति की है। - गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्‍य लॉकडाउन के तीसरे चरण में घोषित छूट लागू करने के लिए तैयार। - जे.ई.ई. मुख्‍य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक और राष्‍ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को होगी। - संयुक्‍तराष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा-कोरोना महामारी पर विजय के लिए इतिहास में सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य की दिशा में सबसे बड़ी कोशिश की जरूरत है। - श्रीनगर में बडगाम जिले में आतंकी हमले में चार नागरिक और दो सुरक्षा जवान घायल।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुटनिरपेक्ष देशों के शिखर सम्‍मेलन में कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में समन्वित प्रयासों पर बल दिया। -प्रधानमंत्री ने कहा - विश्‍व समुदाय, आतंकवाद और फर्जी खबरों के घातक वायरस फैलाने वाले देशों के खिलाफ एकजुट हो। -देश में कल एक दिन में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्‍या एक हजार से अधिक, संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर साढे सत्‍ताईस प्रतिशत हुई। -गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कई राज्‍यों ने पूर्णबंदी नियमों में छूट दी। -संयुक्‍त अरब अमारात में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए सात मई को दो विशेष उड़ान संचालित होंगी।

-देश में कोविड-19 के मरीजों के स्‍वस्‍थ्‍य होने की दर बढकर साढे 27 प्रतिशत से ज्‍यादा हुई। मामले के दोगुना होने की दर 12 दिन हुई। -सरकार विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को बृहस्‍पतिवार से चरणबद्ध तरीके से स्‍वदेश लाएगी। -भारतीय रेल विभाग प्रवासी मजदूरों के किराये का 85 प्रतिशत और राज्‍य 15 प्रतिशत वहन करेंगे। -कोविड-19 से निपटने और प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ 92 हजार से ज्‍यादा स्‍वसेवी संस्‍थाएं और सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं। -संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा कोविड-19 महामारी के कारण स्‍थगित। -गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को राहत, अगले पीजीए टूर के लिए मिली छूट ।