केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि सिंगापुर में करीब 4800 भारतीय ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 90 फीसदी तो केवल श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे. यानि इन लोगों की आर्थिक स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जहां एक ओर पूरी दुनिया लॉकडाउन के घेरे में है ताकि जितने लोग जीवित हैं वे सुरक्षित रहें. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में श्रमिकों का जीवन दांव पर लगार कर कई गारमेंट फैक्ट्रियों को खोल दिया गया है. जानकारी के अनुसार देश की कुल 7602 गार्मेंट फैक्ट्रियों में से 2916 को दोबारा शुरू कर दिया गया है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पैसे और नाम कमाने की चाहत में विदेश पहुंचे भारतीय अब वापिस आना चाहते हैं. कोरोना काल में हर किसी को यह समझ आ रहा है कि चाहे जो भी हो जाए मुश्किल दौर से निकलने का जज्बा केवल भारत के पास है. शायद यही कारण है कि अमेरिका में बसे भारतीय अब वापिस भारत आना चाहते हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की जाने वाली नौकरियों की आशंका एक बार फिर से बढ़ा दी है. संगठन के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान महज तीन महीने में ही करीब 30.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां समाप्त हो सकती हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि 90 अरब डॉलर के पैकेज से दुनिया के 70 करोड़ सबसे गरीब लोगों का कोरोना वायरस महामारी संकट से बचाव किया जा सकता है. दुनिया के 20 सबसे अमीर देशों ने वैश्विक अर्थव्यस्था को बचाने के लिए जिस आठ अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है, यह राशि उसका करीब एक प्रतिशत है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में 11.7 करोड़ बच्चे खसरा के खतरे से भी जूझ रहे हैं. इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठनों ने किया है. संगठनों का कहना है कि कई देशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच टीकाकरण अभियान रूक गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
