भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,646,081 हो गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 46,951 कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी सक्रिय केस की संख्या 334,646 है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कोविड-19 से 159,967 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटे में 212 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश-दुनिया की रफ्तार थम सी गई है. लेकिन भारत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोविड19 संक्रमण की नई लहर के कहर ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इस बीच लोगों के बीच फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाह तेजी से फैल रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दुनिया के हर पांचवे बच्चे के पास उसकी रोज की जरूरतों को पूरा करने लिए पर्याप्त पानी नहीं है. वैश्विक स्तर पर देखें तो करीब 142 करोड़ लोग उन स्थानों पर रहते हैं जहां पानी की भारी कमी है. इनमें 45 करोड़ बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी यूनिसेफ द्वारा 18 मार्च 2021 को जारी विश्लेषण में सामने आई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
एक तरफ जहां केंद्र सरकार साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ साल 2013 के बाद से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने किसानों की आय को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है. यानि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसानों की आमदनी को लेकर कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड से जुड़े नहीं होने के कारण करीब तीन करोड़ राशन कार्ड रद्द किए जाने को ‘अत्यंत गंभीर’ मामला बताया और इस मामले पर केंद्र सरकार एवं सभी राज्यों से जवाब मांगा है. शीर्ष अदालत ने नौ दिसंबर, 2019 को वैध आधार कार्ड नहीं होने पर राशन आपूर्तियों से वंचित किए जाने के कारण लोगों की मौत होने के आरोप को लेकर सभी राज्यों से जवाब मांगा था। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर वापसी कर ली है. कोविड-19 के नए मामलों ने लोगों के साथ-साथ शासन और प्रशासन को फिर से डराना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में हैं. इतना ही नहीं दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहरों की सूची में शीर्ष पर है. स्विस संगठन आईक्यू एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट, 2020 जारी की है. रिपोर्ट में हालांकि यह भी बताया गया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. लेकिन सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. दिन में 11 बजे से यह वर्चुअल मीटिंग होगी. इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा होगी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गई है. इस साल फरवरी में लगातार दूसरे महीने महंगाई की दर में वृद्धि दर्ज की गई है. थोक महंगाई दर अब बढ़कर 27 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गयी है. खाने पीने की चीजें, ईंधन और बिजली की कीमतों में वृद्धि की वजह से थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि आप भी इस खबर की वजह से अपना कोई प्लान बिगाड़ सकते हैं. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे अपने सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।