सरकार ने एक अध्यादेश जारी किया, जो रक्षा संबंधी आवश्यक सेवाओं में शामिल कर्मियों के हड़ताल एवं किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन करने पर रोक लगाता है. आयुध निर्माणी बोर्ड से जुड़े कई बड़े संघों ने हाल ही में सरकार के ओएफबी को निगम बनाने के फैसले के खिलाफ जुलाई में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी, जिसको देखते हुए आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश, 2021 लाया गया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना की दूसरी लहर की बाद अब संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग आशंकित हैं. ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में तीसरी लहर की शुरुआत पहले ही कर दी है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसी अफवाहों के बाद लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भारत में धूम्रपान करने के कारण हर साल औसतन 10 लाख लोगों की जान जाती है. इस आंकड़ें में पिछले 30 वर्षों में 58.9 फीसदी का इजाफा हुआ है. जहां देशों में तम्बाकू पीने के कारण 1990 में 6 लाख लोगों की जान गई थी, वो संख्या 2019 में बढ़कर 10 लाख पर पहुंच गई है. यह जानकारी मई 2021 में अंतराष्ट्रीय जर्नल लैंसेट में छपे एक अध्ययन में सामने आई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा असर होने की संभावनाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिये बिस्तरे और अन्य सुविधायें बढ़ाने के वास्ते सोमवार को बजट से 23,220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोष उपलब्ध कराने की घोषणा की. अधिकारिेयों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को यह राशि दे दी गयी है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोशल मीडिया पर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते से जुड़ी एक खबर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताया है. वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भारत में तुलनात्मक रूप से पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं शारीरिक रूप से ज्यादा सक्षम हैं. इसी तरह यह अंतर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी साफ दिखता है, जहां शहरों की तुलना में गावों में रहने वाले 45 वर्ष से ऊपर आयु के कहीं ज्यादा पुरुष शारीरिक तौर पर सक्रिय हैं. इस बात का खुलासा लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी इन इंडिया की रिपोर्ट में हुआ है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला के करंज गढ़ से अशोक ने मोबाईल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में वे जानना चाहते हैं कि मकई का घट्ठा खाने से क्या फायदा होता है और वो कैसे बनता है

कोरोना वायरस महामारी के बीच खबरों पर भरोसा बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ज्यादातर समाचारों पर भरोसा करते हैं, लेकिन भारत में यह आंकड़ा औसतन 38 प्रतिशत से कम है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी कानपुर का एक ग्राफ वायरल हो रहा है. इस ग्राफ के साथ दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर 15 जुलाई तक आ जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में कोरोना की तीसरी लहर के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी कानपुर का एक ग्राफ वायरल हो रहा है. इस ग्राफ के साथ दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर 15 जुलाई तक आ जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।