-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण भारत की सुरक्षित दूरी बनाए रखने की पहल की सराहना की। कहा- यह लोगों की समझदारी दिखाता है। -प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायतों से ग्रामीण उत्पादों की सही कीमत के लिए डिजिटल प्लेटफार्म इस्तेमाल करने को कहा। -गृह मंत्रालय ने चार अतिरिक्त अंतर मंत्रालय केन्द्रीय दल गठित किए। यह दल अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करेंगे। -सरकार ने कोरोना वायरस को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए राज्य और जिला स्तर पर सामुदायिक निगरानी व्यवस्था लागू की। -स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 महामारी के दौरान तपेदिक के मरीजों का इलाज जारी रखने को कहा है। -उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के बीच चरणबद्ध तरीके से वापस लाए जाने की घोषणा की। -रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू।
अफवाहें किसी का भला नहीं करतीं, बल्कि गलत जानकारियां लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. अगर आप समाज की भलाई चाहते हैं तो कृप्या झूठी खबरें फैलने से रोकने में हमारी मदद करें. फोन में नम्बर 3 दबाएं और रिकॉर्ड करें अपनी बात. खबर का स्त्रोत: आजतक डॉट कॉम
लॉकडाउन आपकी सुरक्षा के लिए है इसलिए इसके नियमों का पालन करें और अफवाहों पर विश्वास न करें. खबर का स्त्रोत:इंडिया टुडे
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने में ग्रामीण भारत के योगदान की सराहना की। कहा-दो गज की दूरी का मंत्र ग्रामीण भारत की बुद्धिमता को दर्शाता है। -प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर ई-ग्रामीण स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। -छह राज्यों में प्रायोगिक तौर पर स्वामित्व योजना की शुरूआत, इसमें नवीनतम सर्वेक्षण पद्धतियों और ड्रोन का इस्तेमाल कर ग्रामीण आवासन भूमि का मानचित्रण किया जा सकता है। -सरकार ने कहा-पिछले 28 दिनों से 12 जिलों में कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया, देश में स्वस्थ होने का प्रतिशत बढဃकर 19 दशमलव आठ-नौ हुआ। -दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोविड-19 से ठीक हुए लोगों से अपना प्लाज्मा दान करने का आग्रह किया। -ईरान की तीर्थयात्रा से लौटे दो सौ से अधिक लोग जोधपुर के क्वारंटीन केन्द्र से करगिल, लेह और कश्मीर में अपने घर पहुंचे। -उत्तर प्रदेश सरकार अगले छह महीनों में 15 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन पर कार्य कर रही है।
सरकार ने कहा कि कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और मृत्युदर कम करने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण का कोई नया मामला नहीं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 20 प्रतिशत। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमिता मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योगों से कार्य स्थलों पर कामगारों के आश्रय और भोजन की व्यवस्था करने को कहा। निवारक उपायों और व्यापारिक गतिविधियों पर जोर देने की भी अपील की। भारत ने कोरोना के खिलाफ संयुक्त अभियान में ज्ञान, विशेषज्ञता और श्रेष्ठ कार्य साझा करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उत्तर प्रदेश में सामुदायिक रेडियो कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। त्रिपुरा देश में कोरोना मुक्त तीसरा राज्य बना।
-सरकार ने कहा--कोविड-19 की मृत्यु दर कम करने के लिए जांच और उपचार पर जोर दिया जा रहा है। -देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिन से कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। रोगियों के ठीक होने की दर बढकर लगभग 20 प्रतिशत हुई। -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत साढे दस लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि की राशि भेजी गई। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विडियो कांफ्रेंस से देशभर की ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के नमूनों की जांच का दायरा बढाने के लिए मोबाइल विषाणुविज्ञान अनुसंधान और नैदानिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। -जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए गर्भवती माताओं के लिए स्वास्थ्य सेवा पैकेज घोषित किया। -मई में खाली स्टेडियमों में बुंडिशलीगा मैच कराने की योजना पर विरोध जारी।
-राष्ट्रपति ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस कदम की सराहना की। -प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 33 करोड से अधिक गरीबों को 31 हजार 235 करोड रूपये की सीधे वित्तीय सहायता दी गई। -कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढकर 19 दशमलव तीन छह प्रतिशत हुई। -उत्तरप्रदेश के दस जिले और केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख का एक-एक जिला कोरोना मुक्त। -केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते पर अगले साल जुलाई तक रोक। -भारतीय समुद्री सीमा में चालीस दिन से तीन जहाज़ों में फंसे गोवा के एक सौ अस्सी से अधिक यात्रियों को मुम्बई में उतरने की अनुमति मिली। -संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने कहा-कोविड-19 विश्व महामारी तेजी से मानवाधिकार संकट बनती जा रही है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई को संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध घोषित करने वाले अध्यादेश को मंजूरी दी। आई.एम.ए. ने मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा - कोविड-19 कंटेनमेंट जोन और इसके आसपास स्थित अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के कोरोना मुक्त होने की पुष्टि न होने तक कोरोना का संदिग्ध मरीज माना जाए। सरकार ने देशभर में सात सौ तेइस कोविड-19 अस्पताल स्थापित किए। तेलंगाना सरकार ने कोरोना संक्रमण की क्वारंटीन अवधि मौजूदा 14 दिन से बढ़ा कर 28 दिन की। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उठाए गए सभी कदमों की सराहना की। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा - कोरोना वायरस संक्रमण के लम्बे समय तक बने रहने की आशंका। सचिन तेंदुलकर नहीं मनाएंगे 47वां जन्मदिन, COVID-19 वारियर्स के सम्मान में लिया फैसला
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाए जाने के अध्यादेश को मंजूरी दी। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- अध्यादेश, कोविड-19 महामारी से लडाई में प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी की सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। - केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने असम, मेघालय और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभ प्रदान करने के लिए आधार की अनिवार्यता से छूट को मंजूरी दी। - सरकार ने भारत कोविड-19 आपात स्वास्थ्य प्रणाली पैकेज के लिए 15 हजार करोड रूपए के निवेश को पिछली तिथि से मंजूरी दी। - भारत ने कोरोना महामारी से लडने के लिए नेपाल को 23 टन दवाईयां सौंपी। - महामारी का खेल पर असर / टोक्यो ओलिंपिक में कोरोना ने सेंध लगाई, तैयारियों में लगे स्टाफ के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया
-केन्द्र ने डॉक्टरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। कहा-सरकार उनके कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी। -भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद कोविड-19 की जांच सुविधा बढाने के लिए निरंतर प्रयासरत। -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- लोगों को स्वच्छ, स्वस्थ और ज्यादा समृद्ध पृथ्वी बनाने की दिशा में कार्य करने का प्रण लेना चाहिए। -सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकारों और मीडिया घरानों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए परामर्श जारी किया। -कोटा में फंसे तीन हजार से अधिक छात्र आज मध्य प्रदेश पहुंचेंगे।
