संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि 90 अरब डॉलर के पैकेज से दुनिया के 70 करोड़ सबसे गरीब लोगों का कोरोना वायरस महामारी संकट से बचाव किया जा सकता है. दुनिया के 20 सबसे अमीर देशों ने वैश्विक अर्थव्यस्था को बचाने के लिए जिस आठ अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है, यह राशि उसका करीब एक प्रतिशत है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

रक्तदान करने वालों की कमी को देखते हुए सरकार ने एक जरूरी कदम उठाया है ताकि ब्लैड बैंक खाली ना हो जाएं... अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें और सुनें

झुग्गी बस्तियों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है, अधिक जानकारी के लिए अभी करें क्लिक और सुनें

हल्दी में औषधीय गुण होते हैं पर इसका मतलब ये नहीं है ये कोरोना की दवा है... अंधविश्वास का सच जानिए.. अभी क्लिक करें. खबर का स्त्रोत: अमर उजाला

कोरोना का इलाज तलाश करने में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं, तब तक आपको बस इतना करना है कि अफवाहों पर विश्वास ना करें. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे रोकें. यह आपकी जिम्मेदारी है. खबर का स्त्रोत: आज तक

-भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 23 दशमलव तीन प्रतिशत हुई। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, भारत मई के अंत तक कोविड-19 के लिए रैपिड जांच किट का निर्माण शुरू कर देगा। -सरकार ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति को देखते हुए गर्मियों की छुट्टी के दौरान भी छात्रों को मध्‍याह्न भोजन उपलब्‍ध कराने का फैसला किया। -पंजाब सरकार ने अन्‍य स्‍थानों से आए लोगों के लिए 21 दिन का पृथक वास अनिवार्य किया। -सरकार ने आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को 31 जुलाई तक घर से काम करने की अनुमति दी। -भारत ने रियायती कीमत पर पर्यावरण प्रौद्योगिकी सुलभ कराने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा-देश के तीन सौ जिले कोविड-19 से प्रभावित नहीं हैं। -देश में कोविड-19 सुधार दर में बढ़ोतरी, सात हजार से अधिक ठीक हुए मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। -ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों ने कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा की। भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए बहुपक्षीय व्यवस्थाओं में सुधार पर बल दिया। -सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आवश्यक वस्तुओं को लाने- ले जाने वाले ट्रकों और लॉरियों के लिए अंतर्राज्यीय आवागमन सुविधा देने को कहा। -देश भर में लॉकडाउन के बीच तेजी से गेहूं की कटाई हो रही है। -भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लगभग 20 हजार सामान्य सेवा केन्द्रों को आधार अपडेट करने की अनुमति दी। -गेम्स प्रमुख योशिरो मोरी ने कहा अगर कोविड 19 महामारी खत्म नहीं हुई तो ओलंपिक होगा रद ।

विश्व बैंक ने कहा है कि भारत में पिछले करीब एक महीने से जारी देशव्यापी लॉकडाउन से देश के लगभग चार करोड़ प्रवासी कामगार प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान 50-60 हजार लोग शहरी केंद्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर चले गए हैं. इसके साथ ही आंतरिक प्रवास की तादाद अंतरराष्ट्रीय प्रवास के मुकाबले करीब ढाई गुना है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में 11.7 करोड़ बच्चे खसरा के खतरे से भी जूझ रहे हैं. इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठनों ने किया है. संगठनों का कहना है कि कई देशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच टीकाकरण अभियान रूक गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

- स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा-देश में तीन सौ जिले कोविड-19 से प्रभावित नहीं। - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद अपने परीक्षण केंद्रों में लगातार वृद्धि कर रहा है। - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा--कोविड-19 के बहुत कम लक्षण या पहले चरण के लक्षण वाले लोग घर में अलग से रह सकते हैं। - विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग कोविड-19 के कारण वर्तमान और अगले शैक्षणिक सत्रों की स्‍थगित परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा। - अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों पर कोविड-19 के प्रभावों पर विचार के लिए ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की आज शाम विडियो कांफ्रेंस। - ICC ये नियम भी बनाए कि छक्का मारने वाला बल्लेबाज खुद उठाकर लाए गेंद