दुनिया भर में शहरों को साफ रखने वाले वेस्ट वर्कर की आबादी 2 करोड़ से अधिक है. कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में इनके लिए खतरे बड़े हैं. यह साफ सफाई करने वाले वेतन भोगी कर्मियों के अलावा शहरों को साफ करने का काम करते हैं. दुनिया भर में नगर निगम के वर्कर को कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है और उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर की तरह देखा जाता है, लेकिन वेस्ट वर्कर को अब तक कहीं भी कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लॉकडाउन के दौरान मजदूर जैसे—तैसे अपने घर पहुंचे थे. शहरों से दाना पानी उठने के बाद उनके पास केवल अपना गांव बचा था. लेकिन जब लॉकडाउन खुला तो वे काम की तलाश में फिर शहरों की ओर बढ गए. पर जब से कोरोना की दूसरी लहर ने देश में दस्तक दी है तब से मजदूरों का पलायन फिर शुरू हो गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत में कोरोना वायरस जमकर कोहराम मचा रहा है. देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी के निर्देश दे दिए हैं। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मंदी से उबर रही अर्थव्यवस्था को चोट लग सकती है. भारत आर्थिक मंदी के दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है और इस वजह से कोरोनावायरस के बढ़ते मामले देश की जीडीपी ग्रोथ को चोट पहुंचा सकते हैं. कोरोना संकट की वजह से देश में लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश को आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर स्थानीय स्तर पर पाबंदी या लोगों के बड़े पैमाने पर जमा होने से रोकने पर विचार करने को कहा है ताकि महामारी को प्रभावी तरीके से रोका जा सके.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश के करोड़ों किसानों की मांग है कि एमएसपी की लीगल गारंटी दे दी जाए. जो व्यवस्था जारी है, जिसमें भारत के 90 फ़ीसदी से अधिक किसानों को अपनी उपज का वाजिब कीमत सरकार के ऐलान के बाद भी नहीं मिल रही है, उस व्यवस्था पर लगाम लगे. इस मांग को लेकर किसान तकरीबन सौ से अधिक दिनों से आंदोलित हैं. फूड कॉरपोरशन ऑफ इंडिया ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के निदेशक को चिट्ठी लिखकर किसानों के लैंड रिकॉर्ड की मांग की है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

हमारे देश में रोजगार के नाम पर ठगी का शिकार बनाना पुराने समय से ही काफी आसान रहा है. रोजगार की तलाश करने वाले लोग नौकरी की आस में आए दिन ठगे जाते हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर IRCTC का एक ऑफर लेटर वायरल हो रहा है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

इस देश में 24 मार्च, 2020 को सूरज डूबने के बाद का अंधियारा अब भी कई जिदंगियों के लिए खत्म नहीं हुआ है. करीब एक बरस बाद भी मजदूरों की जिंदगी पटरी पर नहीं लौट पाई है. बिहार के बहुत से मजदूर अब भारत के अलावा नेपाल और साउदी जैसे देशों में काम की तलाश कर रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि देशभर में हर मंगलवार मीट की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया है।विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला है। असल में यह फैसला हरियाणा की गुरुग्राम नगर निगम ने सिर्फ गुरुग्राम के लिए लिया है। फिलहाल यह फैसला देशभर में लागू नहीं है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है जो 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगा और 30 अप्रैल, 2021 तक लागू रहेगा। यह दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को देश के सभी हिस्सों में टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए बाध्य करता है। इसके तहत सभी राज्यों को कहा गया है कि टीकाकरण की गति बढ़ाए और नए मामलों की जांच, पड़ताल और उपचार में भी तेजी लाएं। जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर जरूर नियंत्रण लगाया जा सकता है लेकिन अंतरराज्यीय आवागमन और माल की ढुलाई पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती है। विदेशों से होने वाले व्यापार से जुड़े आवागमन पर भी कोई रोक नहीं लगेगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।