बिहार राज्य के जमुई जिला के बांमदा पंचायत से उमा अंजलि ने मोबाइल वाणी को बताया कि उनके पंचायत में जो जन वितरण प्रणाली का दुकान है वहां से राशन कार्डधारियों को लगातार कई महीनों से सिर्फ अरवा चावल ही मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि गेहूं भी ख़राब गुणवत्ता का दिया जाता है जिससे वहां के लाभुकों को काफी परेशानी होती हैं। साथ ही इसका असर उनका स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।