बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि बिहार में विधवा और वृद्धा पेंशन की राशि कम है। बिहार में वर्तमान में वृद्धा पेंशन 400 रूपए मिलत है और विधवा पेंशन 500 रूपय मिलती है। लेकिन अगर वहीं बात की जाये झारखण्ड में,की तो , वहां पर पेंशन की राशि 1000 रुपये है। अत : बिहार में भी पेंशन की राशि कम से कम 1000 रुपये होना चाहिए।