पेट्रोल-डीजल के भाव अब तक के सर्वोच्च स्तर पर जा रहे हैं. आज से ही एलपीजी सिलेंडर के भाव 50 रुपये बढ़ चुके हैं,प्याज और सब्जियां भी आम आदमी की थाली से दूर जाने लगी हैं. दिसंबर में थोक महंगाई दर 1.5% थी जो जनवरी में बढ़कर 2.03 फ़ीसदी हो गई है. अगर मैन्युफैक्चर प्रोडक्ट की बात करें तो दिसंबर में इसकी महंगाई 4. 24 फीसदी थी जो जनवरी में बढ़कर 5.13 फ़ीसदी हो गई है. जनवरी में खाद्य महंगाई में वास्तव में 2.24 फ़ीसदी की कमी आई थी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।