टीकाकरण की दूसरी खुराक छूटी तो कोरोना से बचाने वाले टीके का सुरक्षा कवच कमजोर हो जाएगा। देश में तेजी से टीकाकरण कराकर संक्रमण को काबू करने के प्रयास में लगी सरकार इस बात को लेकर चिंतित है। दो दिन पहले देश में उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक मिलना शुरू हो गई, जिन्होंने सबसे पहले टीके की पहली खुराक ली थी। पर दिल्ली समेत कई राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरा टीका लगवाने आने वालों की तादाद बहुत कम है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि कहीं यह लापरवाही संक्रमण पर भारी न पड़ जाए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।