देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बीच कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के कई मामले सामने आए हैंए जिस वजह से कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने एक फैक्टशीट जारी की है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो या किसी दवा की वजह से जिनकी प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित है और ऐसे लोग जिन्हें एलर्जी की समस्या है उन्हें कोवैक्सीन का टीका नहीं लगवाना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।