दिल्ली सरकार द्वारा नवंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच कराए गए सर्वे से कई आंकड़े सामने आए हैं, जिनमें यह पता चला है कि राजधानी में दो लाख से अधिक बच्चे अभी भी स्कूली शिक्षा से वंचित हैं. यह सर्वे राजधानी के लगभग 1.02 करोड़ लोगों पर किया गया, जिसके जरिये धर्म, जाति, आय, शिक्षा, बीमारी, टीकाकरण की स्थिति और रोजगार सहित शहर की सामाजिक-आर्थिक संरचना का पता चला। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।