6 दिसम्बर को विश्व आरोग्य संगठन की चीफ़ सायन्टिस्ट सोम्या स्वामीनाथन ने बिज़नस स्टैन्डर्ड को बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन के कोवेक्स अलायंस से जुड़ने के लिए फ़ाइज़र और बायो एन टेक कंपनियां डब्लूएचओ के साथ बातचीत के आखिरी दौर में हैं. बीबीसी के मुताबिक, बायो एन टेक की स्थापना मूलतः तुर्की के दंपत्ति ऊगर साहिन और ओज़लीम ट्यूरेसी, और ऑस्ट्रिया के कैंसर एक्सपर्ट प्रोफ़ेसर क्रिस्टोफ़ हूबर ने की थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।