बिहार में चुनाव हो चुके हैं और एक बार फिर सरकार अपने चुनावी वायदों का मखौल बनाना शुरू कर चुकी है. जिसका पहला उदाहरण सामने आया है, सरकारी पदों पर संविदात्मक नियुक्तियों को लेकर. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को 17 नवंबर को एक पत्र जारी कर उन पदों के बारे में पूछा है जो 2007 से खाली हैं.इन पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की कवायत शुरू हो गई है. असल में फिलहाल राज्य में विभिन्न विभागों में चार लाख से ज्यादा स्थायी सरकारी पद सालों से खाली पड़े हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।