देशभर की 2,764 बाल गृह संस्थाओं में बच्चों को किसी भी प्रकार के शारीरिक या भावनात्मक शोषण से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे बच्चों को आघात का सामना करना पड़ता है. यह जानकारी सरकार की सामाजिक ऑडिट रिपोर्ट से सामने आई है. उत्तर प्रदेश के देवरिया और बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर स्थित बाल गृहों में रहने वाली लड़कियों के यौन शोषण का मामला 2018 में सामने आने के बाद सरकार ने देशभर के सभी बाल गृहों की सामाजिक ऑडिट करने का आदेश दिया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।