बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव की लड़ाई में किसकी जीत होगी, इसपर पूरे देश की निगाहें हैं. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य कुछ राज्यों की 50 से अधिक सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं. तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है.