जमुई जिले के चकाई प्रखंड के गोविंदपुर गांव की रहने वाली ममोली हेंब्रम मोबाइल वाणी से बातचीत में बताती हैं की जो भी छोटे बच्चे मिट्टी खाने लगते हैं उनके पेट में समस्या आ सकती है, और ऐसी स्थिति में छोटा वाला घोंघा उन्हें खिलाना फायदेमंद होता है। घोंघा से बच्चे के द्वारा खाया हुआ मिट्टी पच जाता है और बच्चे को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।