देश में साल 2019 में आत्महत्या करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की संख्या 23.4 फीसदी बढ़ी है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में कुल 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की है, जिसमें दिहाड़ी मजदूरों की संख्या लगभग एक चौथाई यानी 32,563 है सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। http://thewirehindi.com/138169/steady-rise-in-share-of-daily-wagers-in-suicides-23-percent-in- 2019-ncrb/