केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लोन मोरेटोरियम या लोन की किस्त भुगतान के लिए मिली मोहलत को दो साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. मालूम हो कि कोविड-19 महामारी के बीच सामान्य कारोबारी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से रिजर्व बैंक ने कंपनियों तथा व्यक्तिगत लोगों को राहत देते हुए ऋण की किस्तों के भुगतान पर एक मार्च से छह महीने के लिए छूट दी थी. यहां पढ़ें पूरी खबर— <a href="http://thewirehindi.com/137587/loan-moratorium-scheme-can-be-extended-two-years-centre-to-supreme-court/"> लोन किस्त के भुगतान पर लगी रोक पर हो सकता है इजाफा</a>