कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए 27 फीसदी छात्रों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप की सुविधा नहीं हैं. ये वे बच्चे हैं जो शहर के सबसे अच्छे केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षा हासिल कर रहे हैं. सोचिए जब इनकी ये स्थिति है तो गांवों में शिक्षा का क्या हाल होगा? वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन कक्षाएं लेने वाले अधिकतर बच्चों ने इसे मजेदार और संतोषजनक पाया जबकि गणित और विज्ञान सीखने में उन्हें सबसे अधिक कठिनाई आई। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।