कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल ही में देश में एक साथ 50 हजार संक्रमण के मामले सामने आए हैं. देखा ये भी जा रहा है कि कई मरीज इलाज के आभाव में भी दम तोड रहे हैं. इन मरीजों की जांच रिपोर्ट देर से मिलना भी कई सवाल पैदा करता है. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां मरीज ने दम तोड दिया इसके बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोविड 19 डाटा रिपोर्टिंग इंडेक्स की मानें तो देश में कर्नाटक इकलौता राज्य है जो सबसे पहले कोविड 19 की रिपोर्ट देता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।