श्रमसुधारों से जुड़ा पहला कानून‘मजदूरी संहिता’ सितंबर तकलागू होने की उम्मीद है.विभागने इससे संबंधित नियमों कामसौदा तैयार कर लिया है.श्रममंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारीने कहा,‘संहितापर नियमों के मसौदे पर लोग सातजुलाई से 45दिनोंके भीतर अपनी प्रतिक्रिया देसकते हैं.मंत्रालयने सात जुलाई को ही उसे राजपत्रमें अधिसूचित किया.अगरसब कुछ ठीक रहा तो लोगों कीप्रतिक्रिया पर विचार करनेके बाद इसे सितंबर से क्रियान्वितकर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।