कवि और लेखक वरवर राव का जेल में गंभीर रूप से बीमार रहने के बाद आज देहान्त हो गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने मरने से पहले फोन पर आज पत्नी हेमलता और बेटी पवना से बात की। अपनी बातचीत में वे बार-बार अपने मृत माता-पिता का जिक्र कर रहे थे। उनके साथ जो शख्स जेल में था, उसने उनकी पत्नी को बताया कि उनकी स्थिति बेहद खराब है। उनको जेल में रहते तकरीबन दो साल हो गए हैं। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सूचनाओं को उन तक नहीं पहुंचने दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।