जब कोरोना का डर ज्यादा और संक्रमण कम था तब मजदूरों का मालिक बनकर कोई सामने नहीं आया. मजदूर बेचारे धूप में हजार किमी पैदल चलकर अपने घर पहुंचे. लेकिन अभी जबकि संक्रमण ज्यादा है, ऐसे में मजदूरों को वापिस बुलाने की कवायद शुरू हो गई है. यानि थके—हारे मजदूरों ने घर पर कुछ दिन आराम भी नहीं किया और कंपनियां उन्हें वापिस काम करने के लिए बुला रही हैं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।