हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र के लिए तीन बड़े कदमों को मंजूरी दी है. इनमें से एक है, आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव. दूसरा द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश, 2020 की अनुमति और तीसरा एफएपीएएफएस यानि एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्युरेंस एंड फार्म सर्विसेज आर्डिनेंस, 2020 की अनुमति. इन कानूनों की उपयोगिता बताते हुए सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों की आय़ बढ़ाने में मदद करेंगे, पहले किसानों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा.