देश में रोजगार के आंकड़ों पर अनलॉक-1 का असर दिखने लगा है। शहरों में बेरोजगारी की दर में तेजी से गिरावट देखने को मिली है, जबकि गांवों में हालात अब भी लगभग जस के तस हैं। 7 जून को समाप्त हुए सप्ताह में शहरों में बेरोजगारी की दर 17.08 फीसदी रही है, जबकि 31 मई को खत्म हुए वीक में यह दर 25.14% थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है, जब बेरोजगारी की दर इतनी कम दर्ज हुई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।