साथियों, इन दिनों 1 मिनट और 6 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है जिसमें कई सारे लोग ज़मीन पर गिरे दिख रहे हैं. दावा है कि ये वीडियो भारत में ‘मर्डर हॉर्नेट’ या​नि एशियन जायंट हॉर्नेट का हमला दिखा रहा है. वीडियो में सड़क पर कई सारे लोगों यहां-वहां लेटे हुए देखे जा सकते हैं। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।