धार्मिक स्थलों को 8 जून से फिर से खोले जाने के सरकार के फैसले के मद्देनजर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने मस्जिदों को लेकर एक एजवाइजरी जारी की है एडवाइजरी में कहा गया है कि मस्जिद में भीड़ जमा न होने दें। साथ ही 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग मस्जिद में न आएं, घर पर ही नमाज अदा करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि मास्क लगाकर नमाज अदा करें और वजू घर से ही करके जाएं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।