30 मई के आस-पास कई ट्विटर यूज़र्स ने 1 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया जिसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी दूसरे को कार के सामने थप्पड़ मार रहा है, उठक-बैठक करवा रहा है और कार के बोनट पर से उसे थूक चटवा रहा है।वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हिंदू का थूक चाटने को मजबूर किया जा रहा मुस्लिम शख्स, संभवतः रमज़ान में उसका रोज़ा तोड़वाने के लिए.” एक ट्विटर यूज़र ने इस कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया है जिसे 10,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।