देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो एक मई के बाद से इनकी संख्या में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मरने वालों की संख्या में करीब तीन गुना की वृद्धि दर्ज की गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 145,380 हो गई है।एक मई के बाद से 25 दिनों में इनकी संख्या में चार गुना की वृद्धि दर्ज की गई है. आंकड़ों पर गौर करें तो इससे पहले 24 मई को बीते 24 घंटों के दौरान इस महामारी के 6,767 नए मामले सामने आए थे।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।