बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से अनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, लॉक डाउन में किन किन परेशानियों का सामना अनीता जी कर रही है। अनीता जी लॉक डाउन के वजह से घर के बाहर नहीं निकल पा रही है, जिसको वजह से अपनी मन की बात, अपनी दुविधाएं किसी के साथ बात भी नहीं पा रही है।