फर्जी खबरें फैलाने वाले तमाम रोक के बाद भी अपनी हरकतों से बात आते दिखाई नहीं दे रहे हैं. हर कोई जानता है कि इस समय विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को अपने देश लाने की मुहिम चल रही है. लेकिन इस बीच एक वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है. वीडियो में एयरलाइन्स के स्टाफ़ के साथ कुछ पैसेंजर्स की बहस हो रही है. एक व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि नॉर्मल दाम से तीन गुना ज़्यादा पेमेंट करने पर भी एयरलाइन सोशल डिस्टैन्सिंग फ़ॉलो नहीं कर रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
