-प्रधानमंत्री देश में कोविड-19 से निपटने के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। -कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्यों से सहयोग देने को कहा। -रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- रेल विभाग देश में प्रतिदिन तीन सौ श्रमिक विशेष रेलगाडियां चलाएगा। -केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपरीत स्थिति को अवसरों में परिवर्तित करने के लिए उद्योग से सकारात्मक रहने तथा बेहतर बदलाव करने को कहा। -रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कागजों और करंसी नोटों को संक्रमण मुक्त करने के लिए स्वचालित अल्ट्रॉवायलेट प्रणाली विकसित की। -भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने तालाबंदी के बाद सभी खेल केंद्रों में सभी SAI केंद्रों में प्रशिक्षण फिर से शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक समिति बनाई है।
